17
Mar
डाला(सोनभद्र) चौकी क्षेत्र अंतर्गत बारी स्थित वाराणसी -शक्तिनगर मार्ग पर रांग साइड से आ रही टिपर के धक्के से गिरकर बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार हेतु चोपन सीएचसी भेज दिया। घटना के संबंध में बताया गया कि सोमवार शाम लगभग साढ़े पांच बजे बारी पहला मोड़ पर रोड पास कटींग के समीप उल्टी दिशा से आ रहे तेज रफ्तार टीपर ने चोपन से डाला बाजार की ओर जा रहे बाइक सवार को धक्का मार दिया। घटना में सड़क पर गिरकर बाइक सवार 44 वर्षीय बिनोद कुमार…
