बीसीसीएल में सीएमडी के तौर पर कार्य करना मेरे जीवन के सर्वाधिक महत्वपूर्ण अनुभवों में से एक रहा – समीरन दत्ता

संस्थान ने मुझे केवल एक महत्वपूर्ण अवसर ही नहीं, बल्कि अपने जीवन के सर्वेश्रेष्ठ सहयोगी एवं सहकर्मी भी दिए – राकेश कुमार सहाय

सीएमडी बीसीसीएल  समीरन दत्ता और निदेशक (वित्त) का हुआ सेवानिवृत्ति सम्मान एवं अभिनन्दन

कम्युनिटी हॉल कोयला नगर में बीसीसीएल ने आयोजित किया विशेष सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह

धनबाद। सामुदायिक हॉल कोयला नगर में आज एक विशेष सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह का आयोजना हुआ, जिसमें कंपनी से औपचारिक रूप से सेवानिवृत्त सीएमडी समीरन दत्ता और निदेशक (वित्त)  राकेश कुमार सहाय का सेवानिवृत्ति सम्मान एवं अभिनन्दन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता निदेशक (तकनीकी), परियोजना एवं योजना,  मनोज कुमार अग्रवाल ने की। अवसर पर निदेशक (मानव संसाधन)  मुरलीकृष्ण रमैया, निदेशक (तकनीकी) संचालन,  संजय कुमार सिंह, मुख्य सतर्कता पदाधिकारी, अमन राज सहित दीक्षा महिला मंडल की सम्मानित सदस्य अध्यक्ष  श्रीमती मिली दत्ता, उपाध्यक्ष श्रीमती पूर्बिता रमैया, श्रीमती नमिता सहाय, श्रीमती अर्चना अग्रवाल, श्रीमती नेहा राज के अतिरिक्त विभिन्न श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि, सीएमओएआई के सभी सदस्य, सहित कोयला भवन मुख्यालय तथा अन्य क्षेत्रों के महाप्रबंधकगण, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष एवं अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी सपरिवार कार्यक्रम में उपस्थित रहें।

अपने सेवानिवृत्ति संबोधन में सीएमडी  समीरन दत्ता ने कहा कि बीसीसीएल में सीएमडी के तौर पर कार्य करना मेरे जीवन के सर्वाधिक महत्वपूर्ण अनुभवों में से एक रहा है। मैंने सदैव निष्ठा और समर्पण के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन किया है। इस दौरान मुझे सहकर्मियों और सहयोगियों का अपार सहयोग मिला और साथ मिलकर हमने हर चुनौती का सामना किया। जीवन निरंतर आगे बढ़ने का नाम है और आज मैं उसी यात्रा के महत्वपूर्ण पड़ाव पर पहुँचा हूँ। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी मिलकर बीसीसीएल को नई ऊँचाइयों तक ले जाएंगे।

अपने संबोधन में डीएफ राकेश कुमार सहाय ने कहा कि बीसीसीएल में अपनी सेवाएँ देना मेरे लिए अत्यंत गर्व का विषय रहा है। इस संस्थान ने मुझे केवल एक महत्वपूर्ण अवसर ही नहीं, बल्कि अपने जीवन के सर्वेश्रेष्ठ सहयोगी एवं सहकर्मी भी दिए। अपने कार्यकाल के दौरान मिले अनुभव और सहकर्मियों का स्नेह सदैव मेरे साथ रहेगा। मैं आशा करता हूँ कि बीसीसीएल भविष्य में और भी मजबूती से उद्योग जगत में अपनी पहचान बनाएगा।

अपने अध्यक्षीय संबोधन में निदेशक (तकनीकी), परियोजना एवं योजना, मनोज कुमार अग्रवाल ने कहा कि ‘बीसीसीएल में नेतृत्व करना केवल एक उत्तरदायित्व ही नहीं बल्कि एक गौरवपूर्ण  अवसर भी है। आज हम उन दो वरिष्ठ अधिकारियों को सम्मानित कर रहे हैं जिन्होंने इस संस्था को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने में अमूल्य योगदान दिया। उनका अनुभव और कार्यशैली आने वाले समय में भी हमें प्रेरित करती रहेगी। मैं उन्हें स्वस्थ, सुखद और सार्थक जीवन की शुभकामनाएँ देता हूँ।‘

निदेशक (मानव संसाधन) ने  समीरन दत्ता के सम्मान में सम्मान पत्र (स्क्रॉल ऑफ़ ऑनर) का वाचन किया और कहा कि संस्थान के विकास में सीएमडी और निदेशक (वित्त) की भूमिका सदैव उल्लेखनीय रही है। उनके नेतृत्व में बीसीसीएल ने कई महत्वपूर्ण उपलब्धियाँ हासिल कीं। उनके साथ कार्य करना अपने आप में एक सीखने का अवसर था। स्क्रॉल ऑफ़ ऑनर के वाचन के पश्चात श्री रमैया ने समीरन दत्ता को स्क्रॉल ऑफ़ ऑनर की मुद्रित प्रति भेंट की।

इसी क्रम में महाप्रबंधक (मानव संसाधन-एचआरडी)  अनूप कुमार रॉय ने राकेश कुमार सहाय के सम्मान सम्मान पत्र (स्क्रॉल ऑफ़ ऑनर) का वाचन किया और उसकी मुद्रित प्रति श्री मनोज अग्रवाल ने श्री सहाय को भेंट की।    

इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के स्वागत के साथ हुई जिसमें सर्वप्रथम निदेशक (तकनीकी) परियोजना एवं योजना  मनोज कुमार अग्रवाल ने समीरन दत्ता एवं निदेशक (वित्त)  राकेश कु. सहाय का पुष्प-गुच्छ देकर स्वागत-अभिनन्दन किया। इसी क्रम में श्रीमती अर्चना अग्रवाल ने श्रीमती मिली दत्ता और श्रीमती नमिता सहाय का पुष्प-गुच्छ देकर स्वागत-अभिनन्दन किया। इस दौरान  समीरन दत्ता ने भी नए सीएमडी के तौर पर मनोज कुमार अग्रवाल का पुष्प-गुच्छ देकर अभिनन्दन किया। जिसके पश्चात औपचारिक रूप से   दत्ता और  सहाय का सपत्नीक  मनोज कुमार अग्रवाल और श्रीमती अर्चना अग्रवाल ने अंग-वस्त्र, श्रीफल, स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति-पत्र देकर सेवानिवृत्ति सम्मान किया गया। इसी क्रम में सीएमओआई के सभी सदस्यों ने भी समीरन दत्ता और राकेश कुमार सहाय का अंग-वस्त्र और श्रीफल देकर अभिनन्दन किया।

उल्लेखनीय है कि दोनों वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में बीसीसीएल ने अनेक ऐतिहासिक उपलब्धियाँ हासिल कीं। पिछले  कुछ वर्षों में रिकॉर्ड तोड़ उत्पादन के साथ  नवीनतम डिजिटल नवाचारों को सफलतापूर्वक लागू किया, हरित ऊर्जा के प्रति अपनी निष्ठा प्रदर्शित की और सतत विकास के मार्ग पर अग्रसर होते हुए सामुदायिक कल्याण के लिए अनेक कदम उठाए। विशेष रूप से कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) के क्षेत्र में बीसीसीएल ने अनुकरणीय योगदान दिया है। पिछले तीन वित्तीय वर्षों में बीसीसीएल का सीएसआर व्यय निर्धारित लक्ष्य से अधिक रहा। इस दौरान शिक्षा के प्रसार, स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार, स्वच्छता अभियान, महिला सशक्तिकरण, ग्रामीण विकास, जल संरक्षण और युवाओं के कौशल विकास जैसे क्षेत्रों में बीसीसीएल द्वारा की गई पहलों ने समाज के हर वर्ग तक उसकी पहुँच सुनिश्चित की है। कंपनी ने आधारभूत संरचनाओं और सामुदायिक सुविधाओं के विकास में भी उल्लेखनीय कार्य किया, जिससे कोयलांचल क्षेत्र की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सकारात्मक परिवर्तन आया।

वित्तीय क्षेत्र में श्री सहाय के नेतृत्व में बीसीसीएल ने कई उपलब्धियां अर्जित की। वित्तीय वर्ष 2023-24 में बीसीसीएल ने पहली बार अपने समस्त संचित घाटों को समाप्त कर 44.43 करोड़ रुपये का लाभांश घोषित किया, जो कंपनी के वित्तीय इतिहास का एक स्वर्णिम अध्याय है।

बताते चले कि बीसीसीएल से अगस्त माह में सीएमडी समीरन दत्ता और निदेशक (वित्त) राकेश कुमार सहाय के साथ 13 अधिकारी एवं 126 कर्मचारियों सहित कुल 139 कर्मी सेवानिवृत्त हुए। इसके अंतर्गत सभी क्षेत्रों से रिटायर करने वाले 11 अधिकारियों एवं मुख्यालय से सेवानिवृत्त 02 कर्मियों का कल कोयला भवन मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सेवानिवृत्ति सम्मान एवं अभिनन्दन किया गया। आज इसी कड़ी में कोयला नगर सामुदायिक भवन में आयोजित विशेष सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह में सीएमडी समीरन दत्ता तथा डीएफ राकेश कु. सहाय का सेवानिवृत्ति सम्मान एवं अभिनन्दन हुआ। वर्त्तमान निदेशक (तकनीकी) परियोजना एवं योजना,  मनोज कुमार अग्रवाल सोमवार को औपचारिक रूप से कोयला भवन मुख्यालय में बीसीसीएल के 35वें सीएमडी के तौर पर पदभार ग्रहण करेंगें।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *