12
Feb
प्रयागराज,: देश के प्रमुख उद्योगपति मुकेश अंबानी ने आज अपनी माता, पुत्रों और पौत्रों के साथ प्रयागराज में महाकुंभ के पवित्र अवसर पर त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई। मुकेश अंबानी के साथ उनकी माता कोकिलाबेन, पुत्र आकाश और अनंत, पुत्रवधुएं श्लोका और राधिका, पौत्र-पौत्रियां पृथ्वी और वेदा, तथा बहनें दीप्ति सालगांवकर और नीना कोठारी भी मौजूद रहीं। इसके अलावा, अंबानी परिवार के साथ श्री अंबानी की सास पूनमबेन दलाल और साली ममताबेन दलाल ने भी संगम में स्नान किया। अंबानी परिवार की चार पीढ़ियों ने लाखों श्रद्धालुओं के साथ गंगा, यमुना और सरस्वती के पवित्र संगम में डुबकी लगाई।…
