16
Feb
मीडिया एकादश ने 8 विकेट से प्रबंधन एकादश को पराजित कर विजयी होने का गौरव हासिल किया अनपरा सोनभद्र। रेणुसागर पावर डिवीजन के तत्वाधान में रेनुसागर परिसर में स्थित मधुबन पार्क में आयोजित मीडिया एवं प्रबंधन एकादश मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच के कड़े मुकाबले में मीडिया एकादश 8 विकेट से विजयी रही।इस अवसर पर मुख्य अतिथि खिलाड़ियों के परिचय के उपरांत मैच का शुभारम्भ करते हुये अपने सम्बोधन में कहा कि हमें दूसरे को हराना नहीं है बल्कि स्वयं को जिताना है। खेल के द्वारा ही समाज और राष्ट्र को आगे ले जाना है, हम जब स्वयं संयमित और अनुशासित रहेंगे…
