20
Feb
अहरौरा,मिर्जापुर। क्षेत्र सहित आसपास के गांवो में सांस लेना मुश्किल हो गया है अहरौरा नगर से दस किलोमीटर की परिधि में स्थित सड़कों पर इतना अधिक धूल उड़ रहा है की चलना मुस्किल हों गया है। क्षेत्र में स्थित क्रेशर प्लांटो से इतना अधिक मिट्टी एव पत्थर के कण उड़ रहे हैं की घरों में धूल की मोटी परत जम जा रही है और लोग खांसी, दमा, के मरीज हो रहे हैं। अहरौरा जमुई रोड पर चुनार चौराहे से लेकर सोनवर्सा गांव के पास तक रोड पर इतना अधिक धूल उड़ रहा है पैदल, साइकिल, बाइक से चलने वालों की…
