25
Feb
(लोदना क्षेत्र एवं औद्योगिक संबंध विभाग हुए चल वैजयंती राजभाषा शील्ड से सम्मानित) धनबाद। कोयला भवन मुख्यालय में निदेशक कार्मिक मुरली कृष्ण रमैया की अध्यक्षता में कॉर्पोरेट स्तरीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति की तिमाही समीक्षा बैठक आयोजित की गई| महाप्रबंधक राजभाषा कुमार मनोज द्वारा स्वागत उद्बोधन के साथ बैठक की शुरुआत की गयी| सर्वप्रथम निदेशक कार्मिक द्वारा कोयला भारती पत्रिका के (42वें अंक) तथा कार्यालय सहायिका (ऑफिस असिस्टेंट मैन्युअल) का विमोचन किया गया| इसके उपरांत डीपी महोदय द्वारा विभागवार राजभाषा कार्यान्वयन के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली गयी तथा उपस्थित विभाग प्रमुखों के साथ उसकी बिन्दुवार समीक्षा की गयी | बैठक…
