02
Dec
नागपुर।54वां ऑल इंडिया माइंस रेस्क्यू कॉम्पिटिशन – 2025 (कोल और मेटल) दो दिसंबर 2025 को सुबह WCL परेड ग्राउंड, माइंस रेस्क्यू स्टेशन (MRS), नागपुर में शुरू हुआ, जिसे मॉयल लिमिटेड द्वारा गर्व से आयोजित किया गया। यह प्रतिष्ठित नेशनल लेवल का इवेंट डायरेक्टरेट जनरल ऑफ़ माइंस सेफ्टी (DGMS) के तहत आयोजित किया जा रहा है।उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि, राम अवतार मीणा, डिप्टी डायरेक्टर जनरल (वेस्टर्न ज़ोन), DGMS, नागपुर और एन.पी. देवरी, DMS और चीफ जज मौजूद थे। इस इवेंट में DGMS, वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (WCL) और मॉयल लिमिटेड के कई विशिष्ट अतिथियों और वरिष्ठ गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया,…
