08
Dec
सोनभद्र / जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की बैठक आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में पर्यटन स्थलों के विकास, प्रचार-प्रसार और पर्यटकों की संख्या बढ़ाने पर विस्तृत चर्चा हुई।जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सोनभद्र के प्रमुख पर्यटन स्थलों को राज्य और अन्य जिलों में प्रभावी रूप से प्रचारित किया जाए। इसके लिए स्थानीय लोगों को टूरिस्ट गाइड प्रशिक्षण दिए जाने की भी योजना तैयार करने को कहा गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, सहायक पर्यटन अधिकारी राजेश भारती सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
