सोनभद्र, सिंगरौली। एनटीपीसी विंध्याचल ने 28 अगस्त 2025 को प्रशासनिक भवन सभागार में ओपन हाउस मीटिंग का आयोजन किया, जिसमें कर्मचारियों और वरिष्ठ प्रबंधन को एक साझा मंच पर संवाद हेतु जोड़ा गया। इस बैठक की अध्यक्षता संजीब कुमार साहा, मुख्य महाप्रबंधक(विंध्याचल) ने की। उनके साथ वरिष्ठ अधिकारियों में एम. सुरेश, महाप्रबंधक (मेंटेनेंस एवं एडीएम), एस.के. सिन्हा, महाप्रबंधक(प्रचालन एवं एफएम), दीपू ए, महाप्रबंधक (संविदा एवं सामग्री), डॉ. बी.के. भराली, महाप्रबंधक (चिकित्सा सेवाएँ, देबब्रत त्रिपाठी, महाप्रबंधक (तकनीकी सेवाएँ) तथा राकेश अरोड़ा, मानव संसाधन प्रमुख (विंध्याचल) उपस्थित रहे। बैठक में विभिन्न विभागाध्यक्षों, यूनियन और एसोसिएशन प्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने भाग लिया।

प्रणव वर्मा, अपर महाप्रबंधक(मानव संसाधन) ने संगठन एवं स्टेशन स्तर की उपलब्धियों पर एक प्रस्तुति दी, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में की गई प्रगति को रेखांकित किया गया। इस दौरान कर्मचारियों ने सक्रिय रूप से चर्चा में भाग लेते हुए कार्यस्थल संचालन और टाउनशिप सुविधाओं से जुड़े सुझाव एवं चिंताएँ साझा कीं। नेतृत्व टीम ने इन सुझावों को संज्ञान में लेते हुए प्राथमिकता के आधार पर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। ओपन हाउस मीटिंग ने पारदर्शी संवाद, सहभागी निर्णय प्रक्रिया तथा सहयोगी एवं समावेशी कार्य संस्कृति को सुदृढ़ करने की स्टेशन की प्रतिबद्धता को एक बार फिर मजबूत किया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
