विलासपुर। एनटीपीसी कोलडैम ने 9मई 2025 को देहारादून मे आयोजित Apex India CSR Excellence Awards 2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए महिला सशक्तिकरण और शिक्षा श्रेणियों में दो प्लेटिनम पुरस्कार प्राप्त किए हैं। यह सम्मान परियोजना प्रभावित क्षेत्रों में महिलाओं को सशक्त बनाने और बच्चों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए की गई उल्लेखनीय CSR पहलों के लिए प्रदान किए गए हैं।
महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में, NTPC कोलडैम द्वारा महिलाओं के कौशल विकास, आत्मनिर्भरता और आजीविका सृजन के लिए ड्रेस मेकिंग, कढ़ाई, फैब्रिक उत्पादन, कंप्यूटर एप्लिकेशन, कृषि परीक्षण और उन्नत खेती जेसे कई प्रभावशाली कार्यक्रम चलाए गए हैं। वहीं, शिक्षा श्रेणी में पुरस्कार उन प्रयासों को मान्यता देता है, जिनके माध्यम से NTPC कोलडैम ने बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुलभ कराने, स्कूलों के बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने और शैक्षिक जागरूकता बढ़ाने का कार्य किया है।
इसके अतिरिक्त, डॉ अंजुला अग्रवाल, वरिष्ठ प्रबंधक (सीएसआर), एनटीपीसी कोलडैम, को Apex India CSR Leadership of the Year Award से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार उनके नेतृत्व में समाज सेवा के क्षेत्र में किए गए समर्पित कार्यों की सराहना का प्रतीक है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।