प्रयागराज (फूलपुर) । आत्मनिर्भर भारत और टिकाऊ कृषि की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए इफको फूलपुर इकाई ने नैनो डीएपी (तरल) का उत्पादन सफलतापूर्वक प्रारंभ कर दिया है। इस अत्याधुनिक उत्पाद की शुरुआत से न केवल उत्तर प्रदेश, बल्कि आसपास के राज्यों के लाखों किसानों को लाभ मिलने की संभावना है।
इफको द्वारा विकसित यह नैनो डाई-अमोनियम फॉस्फेट पारंपरिक डीएपी की तुलना में अधिक प्रभावशाली और पर्यावरण अनुकूल है। यह कम मात्रा में उपयोग किए जाने पर भी फसल की उपज बढ़ाने, मिट्टी की गुणवत्ता बनाए रखने और लागत घटाने में मदद करता है।
फूलपुर इकाई के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (इकाई प्रमुख) संजय कुदेशिया ने कहा, “नैनो डीएपी भारतीय कृषि की दिशा में एक क्रांतिकारी पहल है। इफको का उद्देश्य किसानों को बेहतर और टिकाऊ समाधान प्रदान करना है।”उत्पादन की शुरुआत के अवसर पर महाप्रबंधक नैनो ए.पी. राजेंद्रन, अरुण कुमार, विनय विक्की, शैलेश शेरकर, पी.सी. मिश्र, अरविंद चौहान सहित इफको ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग तिवारी व महामंत्री स्वयम् प्रकाश, इफको इम्प्लाइज संघ के अध्यक्ष पंकज पाण्डेय व महामंत्री विजय कुमार यादव तथा इफको नैनो के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। इफको की यह पहल न केवल नवाचार और गुणवत्ता का प्रतीक है, बल्कि यह किसानों के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को भी दर्शाती है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।