ईको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल पर करेगा विकास
लखनऊ : उत्तर प्रदेश ईको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड द्वारा लखीमपुर खीरी जिले में स्थित शारदा बैराज और चंदन चौकी को एकोमोडेशन और वेलनेस पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। इस योजना के तहत यहां व्यावसायिक आवासीय सुविधाएं, वेलनेस सेंटर सहित टूरिज्म से जुड़े अन्य गतिविधियां शुरू की जाएंगी। इसका उद्देश्य क्षेत्र को वाइल्डलाइफ व वेलनेस टूरिज्म का केंद्र बनाना है। यह जानकारी पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी।
श्री सिंह ने बताया कि इस महत्वाकांक्षी योजना को मूर्त रूप देने के लिए उत्तर प्रदेश इको टूरिज्म विकास बोर्ड ने कार्यवाई शुरू कर दी है। योजना के तहत बनने वाला आवास कम से कम थ्री स्टार श्रेणी के होटल के समकक्ष होगा। यह परियोजना पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल पर आधारित होगी, जिसके लिए सरकार उपलब्धता के आधार पर भूमि उपलब्ध कराएगी। योजना का उद्देश्य शारदा बैराज को एक नवीन पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित करना है, जो वेलनेस और वाइल्डलाइफ का अद्वितीय मिश्रण होगा और देश-विदेश के पर्यटकों को आकर्षित करेगा।
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि लखीमपुर खीरी के पर्यटन क्षमता को हम पूरी तरह सामने लाने को प्रतिबद्ध हैं। शारदा बैराज को एक शांत, सुरम्य पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की दिशा में यह एक बड़ा कदम है। यह परियोजना न केवल इको-टूरिज्म को बढ़ावा देगी, बल्कि रोजगार के अवसर भी सृजित करेगी और उत्तर प्रदेश को वैश्विक वेलनेस टूरिज्म मानचित्र पर स्थापित करेगी। यह प्रयास स्थानीय सहभागिता, पर्यटन में वृद्धि और स्थानीय संस्कृति को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने की दिशा में राज्य सरकार की रणनीतिक पहल को दर्शाता है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।