रांची । सीएमपीडीआई द्वारा रांची स्थित अपने मुख्यालय में ‘‘हां ! हम टीबी को समाप्त कर सकते हैं: प्रतिबद्ध, निवेश, परिणाम’’ थीम के साथ विश्व यक्ष्मा दिवस 2025 मनाया गया। इस अवसर पर सीएमपीडीआई ने यक्ष्मा जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया जिसमें 200 लोगों को यक्ष्मा रोग पर स्वैच्छिक काउंसेंलिंग की गयी तथा 40 संदिग्ध टीबी रोगियों की स्क्रीनिंग की गयी।
सीएमपीडीआई के मुख्य चिकित्सा अधिकारी-सह-यक्ष्मा नोडल अधिकारी डाॅ0 ओम प्रकाश तथा उनकी टीम ने लोगों को टीबी, इसके प्रभावों, उपचार विधियों तथा शीघ्र निदान के महत्व आदि के बारे में जागरूक किया। जागरूकता शिविर में संविदा कर्मी, सफाई कर्मचारी तथा आसपास के क्षेत्रों के लोग शामिल हुए तथा इस बीमारी की रोकथाम के बारे में जागरूकता फैलाने में मदद की।
यह अभियान सामुदायिक स्वास्थ्य के प्रति सीएमपीडीआई की प्रतिबद्धता तथा शिक्षा, रोकथाम तथा जांच के माध्यम से यक्ष्मा रोग से निपटने के प्रयासों को दर्शाता है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।