एनटीपीसी नबीनगर ने किया ब्यूटिशियन ट्रेनिंग कार्यशाला का आयोजन
औरंगाबाद । एनटीपीसी नबीनगर (नबीनगर सुपर थर्मल पावर स्टेशन) ने गुरुवार को ग्रामीण महिलाओ के लिए ब्यूटिशियन ट्रेनिंग कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला का मक़सद परियोजना प्रभावित गांवो की महिलाओ को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है। एनटीपीसी नबीनगर के स्वरा महिला संघ की अध्यक्षा श्रीमती आरती बहरा ने इस कार्यशाला का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने सभी प्रतिभागियों से मुलकात कर उनका हौसला वर्धन किया।

45 दिनों तक चलने वाली इस कार्यशाला में परियोजना प्रभावित गांवो के कुल 25 से भी ज्यादा महिलाए ब्यूटिशियन के गुण सीखेंगी। विशेषज्ञों की एक टीम सभी प्रतिभागियों को पूर्ण रूप से मेकअप और सम्बंधित कार्यों में प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। एनटीपीसी नबीनगर अपने नैगमिक सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत इस कार्यशाला का आयोजन कर रहा है। कार्यशाला के माध्यम से एनटीपीसी नबीनगर गांवो में स्वरोजगार के माध्यमों को बढ़ावा दे रही है ताकि महिलाए आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सके।

ज्ञातव्य हो की अपने नैगमिक सामाजिक उत्तरदायित्व और सामुदायिक विकास के अंतर्गत एनटीपीसी नबीनगर समय समय पर स्वरोजगार एवं कौशल विकास हेतु महिलाओ एवं किसानो के लिए नए नए कार्यशाला का आयोजन करता रहता है। कार्यशाला में ग्रामीण जन मानस विशेषज्ञों द्वारा टेलरिंग, अमृत कृषि, साबुन निर्माण एवं अन्य गुण निशुल्क सीख कर आत्मनिर्भर बन रहे है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।