पतरातू । स्वर्णरेखा महिला समिति द्वारा पीवीयूएनएल टाउनशिप गेट पर प्याऊ जल सेवा का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर समिति की अध्यक्षा श्रीमती रीता सिंह, पीवीयूएनएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आर.के. सिंह तथा लेडीज क्लब की अन्य सदस्यगण उपस्थित रहीं।
गर्मियों के मद्देनजर राहगीरों और कर्मचारियों को स्वच्छ एवं शीतल पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इस प्याऊ की स्थापना की गई है। उद्घाटन के पश्चात श्रीमती रीता सिंह ने इस पहल को सफल बनाने में सहयोग देने वाली सभी सदस्यों की सराहना की और कहा कि ऐसे छोटे-छोटे प्रयास समाज में सकारात्मक बदलाव लाते हैं। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने समिति की इस जनकल्याणकारी पहल की प्रशंसा की। लेडीज क्लब की सक्रिय भागीदारी इस सेवा को प्रभावशाली बनाने में अहम रही।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।