बीजपुर / सोनभद्र। सूर्योपासना का महापर्व छठ पूजा की तैयारियां जोरों पर शुरू हो गई है नदी जलाशयों के किनारे छठ घाटों पर साफ सफाई का कार्य तीव्र गति से चल रहा है। गुरुवार को प्रभारी निरीक्षक बीजपुर नरेन्द्र कुमार सिंह ने थाना क्षेत्र के अजीरेश्वर धाम जरहा,दुधहिया देवी मंदिर पुनर्वास, बीजपुर बाजार सब्जी मंडी,एनटीपीसी आवासीय परिसर लेक पार्क,शिव मंदिर आदि स्थानों में जाकर छठ घाटों का निरीक्षण कर,सुरक्षा संबंधित स्थितियों का जायजा लिया।
श्री सिंह ने बताया कि छठ घाट से संबंधित समिति और ग्राम प्रधान से उक्त स्थान की साफ सफाई और सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा किया और कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या आये तो तत्काल आप लोग हमसे संपर्क करे पुलिस आपकी सहायता के लिए सदैव तत्पर हैं। बताते चले कि आगामी 25 अक्टूबर से नहाय खाय के साथ शुरू होने वाला महापर्व 26 अक्टूबर को खरना 27 को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य तथा 28 को उदीयमान सूर्य को अर्घ देने के बाद महापर्व का समापन होगा।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
