रेणुकूट। पिपरी स्थित विद्युत वितरण खंड कार्यालय की टीम ने मंगलवार को अधिशासी अभियंता दिलीप कुमार के नेतृत्व में व्यापक जांच अभियान चलाया। इस दौरान नगर के 156 उपभोक्ताओं के घर-घर जाकर विद्युत कनेक्शन की जांच की गई, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
जांच के दौरान 43 बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए, जिन पर कुल 8 लाख रुपये का बकाया था। वहीं, सात उपभोक्ताओं के यहां विद्युत उपयोग में अनियमितता पाई गई और चार उपभोक्ताओं पर बिजली चोरी के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई गई।
अभियान के दौरान विभाग ने तीन स्थानों पर विद्युत मीटर बदले और 22 किलोवाट लोड भी बढ़ाया। साथ ही मौके पर ही 6 लाख रुपये का बकाया भी वसूल किया गया।
अधिशासी अभियंता दिलीप कुमार ने सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे जल्द से जल्द अपना बकाया जमा कर दें, अन्यथा जांच में बकाया या अनियमितता पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और कनेक्शन तत्काल काट दिए जाएंगे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।