पर्यटन स्थलों के बेहतर विकास के लिए पर्यटन से संबंधित स्थलों का डीएम ने किया दौरा

 चन्दौली । जनपद में पर्यटकों को और बेहतर सुविधा देने तथा पर्यटन को अधिक विकसित करने हेतु जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग एवं मुख्य विकास अधिकारी आर. जगत सांई ने नौगढ़ व चकिया क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया।

उन्होंने चंद्रप्रभा डैम निरीक्षण के दौरान रिसाव मरम्मत का कार्य कराया जा रहा था जिस पर उन्हें संबंधित अधिकारियों को आपसी तालमेल बेहतर करते हुवे जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए।

राजदारी स्थित आडिटोरियम तथा गेस्ट हाउस के निरीक्षण के दौरान कमरों में फैली गंदगी देख नाराजगी व्यक्त करते वन अधिकारी को तत्काल साफ सफाई तथा पर्यटकों के खाने-पीने ठहरने की अच्छी व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।

मुशाखाड़ बांध का निरीक्षण कर पानी की उपलब्धता सहित अन्य जानकारी प्राप्त किए, अधिशासी अभियंता मुशाखाड़ ने अवगत कराया कि यहां थोड़ी बहुत समस्याएं थी उनको ठीक करा लिया गया है, बस एक समस्या है विद्युत की। जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि यहां पर बिजली कनेक्शन या सोलर पैनल की जल्द ही व्यवस्था हो जाएगी।

चकिया क्षेत्र स्थित लतीफशाह बांध के निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों ने अवगत कराया कि इस बांध से भी सिंचाई का कार्य किया जाता है तथा बगल में लतीफशाह बाबा की मजार पर दर्शन पूजन करने अधिक मात्रा में श्रद्धालुओं का आवागमन होता है। जिसपर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुवे कहा कि राजदारी जलप्रपात व लतीफशाह बांध पर पर्यटन की दृष्टि से क्या बेहतर किया जा सकता है। इसकी चर्चा आप सभी लोग मुख्य विकास अधिकारी से करते हुये हमे अवगत कराए ताकि जनपद को पर्यटन क्षेत्रों में और बढ़ावा दिया जा सके।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी नौगढ़ आलोक कुमार अधिशासी अभियंता चंद्रप्रभा,डी डी एग्रीकल्चर सहित अन्य संबंधित अधिकारी तथा स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *