फरक्का, पश्चिम बंगाल | एनटीपीसी फरक्का ने न्यू फरक्का जंक्शन रेलवे स्टेशन पर नवस्थापित ग्लो साइन बोर्ड का उद्घाटन किया। इस महत्वपूर्ण ब्रांडिंग एवं जनसंपर्क पहल का शुभारंभ एनटीपीसी फरक्का के परियोजना प्रमुख देबब्रत कर द्वारा 45वें स्थापना दिवस समारोह के पावन अवसर पर किया गया। यह ग्लो साइन बोर्ड एक प्रमुख सार्वजनिक स्थल पर एनटीपीसी फरक्का की पहचान को सशक्त बनाने तथा आमजन और यात्रियों से प्रभावी संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से स्थापित किया गया है। यह पहल राष्ट्र निर्माण एवं विश्वसनीय विद्युत उत्पादन में एनटीपीसी की भूमिका को व्यापक रूप से प्रदर्शित करती है।

इस पहल को विशेष महत्व इस कारण भी प्राप्त हुआ है कि यह उस ऐतिहासिक वर्ष में की गई है, जब एनटीपीसी राष्ट्र की सेवा के 50 गौरवपूर्ण वर्ष पूर्ण कर रहा है। यह ग्लो साइन बोर्ड एनटीपीसी की उत्कृष्ट विरासत, निरंतर विकास तथा जनसंपर्क के प्रति उसकी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। उद्घाटन समारोह में श्रीमती सौम्या कर, अध्यक्ष, उदिता लेडीज़ क्लब; राजशेखर पाला, महाप्रबंधक (ओ एंड एम); ए. आर. मोहंती, महाप्रबंधक (ऑपरेशन एवं एफएम); विभागाध्यक्षगण, उदिता लेडीज़ क्लब के वरिष्ठ सदस्य, यूनियनों एवं संघ के प्रतिनिधि तथा एनटीपीसी के कर्मचारी उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
