गालिब जयंती मनाने हेतु विजय कुमार जैन पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सोनभद्र की अध्यक्षता में बैठक
सोनभद्र। विगत वर्षों की भॉति इस वर्ष 23वां गालिब जयन्ती समारोह 2025 के परिपेक्ष में होटल अरिहन्त में मित्र मंच फाउन्डेशन के निदेशक विजय कुमार जैन पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सोनभद्र की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी। जिसमें निर्णय लिया गया कि 27 दिसम्बर शनिवार को सायं 8ः30 बजे से होटल अरिहन्त हाल में 23वॉं गालिब जयन्ती मुशायरा-कवि सम्मेलन आयोजित होना है। जिसमें देश के विशेष कवि/शायर डा0मंजरी पाण्डेय वाराणसी, पं0 प्रेम बरेलवी दिल्ली, प्रो0 सरफराज नवाज आजमगढ़, मन मोहन मिश्रा देवरिया, काशिम नदीब माकनपुर, धनंजय सिंह राकिम गोरखपुरी रेनुकूट, रहान हाश्मी भदोही, विनीत यावर कटनी म0प्र0 तथा कवि सम्मेलन-मुशायरा का संचालन हसन सोनभद्री दिल्ली व अध्यक्षता अब्दुल हई करेेंगे। उक्त आशय की जानकारी मित्र मंच के अध्यक्ष विकास वर्मा ‘‘बाबा‘‘ ने दी। उक्त बैठक में संरक्षक उमेश जालान, जे0बी0 सिंह, डा0 गणेश प्रसाद, सरदार दया सिंह, अर्पण बंका उपध्यक्ष, नन्दलाल केशरी, सचिव अशोक श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष राम प्रसाद यादव,कार्यकारणी अध्यक्ष विनोद कुमार चौबे, धर्मराज जैन, फरीद अहमद, अरूण कुमार सिंह, संदीप चौरसिया, विमल जैन, अमित वर्मा, विकाश शक्य, एकराम खान आदि उपस्थि रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
