पीडीडीयू नगर। नियामताबाद विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय रतनपुर में आज ईको माता उन्मुखीकरण कार्यशाला की अध्यक्षता खण्ड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार यादव जी ने कियाआज का माह दिसम्बर में ऐजेन्डा गीत कहानी कविता गीत खेल खेल में बच्चों को सीखने बच्चों को स्वच्छ रखने में भूमिका बच्चों के वार्षिक कार्य एवं उनके नामांकन पर चर्चा माताओं से खुली बात चीत लर्निंग कार्नर को दिखाया गया बच्चों से आंगनबाड़ी केंद्र मेंसामानो को दिखाया गया इस अवसर पर नेयाज अहमद प्रधानाध्यापक माया रीता रीमा मैना अनुपम अनिता सुषमा गीता नीतू दिलीप आदि करिश्मा अंजली प्रमिला आदि 50अभिभावक आदि की उपस्थिति रही।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
