रायगढ़।GEM विंटर फॉलो-अप वर्कशॉप आज NTPC लारा में ऑर्गनाइज़ की गई थी। इसका मकसद GEM समर वर्कशॉप में पहले से ट्रेनिंग ले चुके पार्टिसिपेंट्स की स्किल्स को मज़बूत करना और उन्हें आगे बढ़ाना था। ओपनिंग सेरेमनी में प्रेरणा महिला समिति की सीनियर मेंबर्स की शानदार मौजूदगी रही, जिनके हौसले और गाइडेंस ने इस मौके को और भी खास बना दिया।
GEM विंटर फॉलो-अप वर्कशॉप को सोच-समझकर एक कंटिन्यूएशन और रीइन्फोर्समेंट प्लेटफॉर्म के तौर पर डिज़ाइन किया गया है ताकि GEM पार्टिसिपेंट्स को मज़बूत बनाया जा सके, जिससे लगातार सीखने, पर्सनल ग्रोथ और होलिस्टिक डेवलपमेंट पक्का हो सके। यह वर्कशॉप पार्टिसिपेंट्स में कॉन्फिडेंस, क्रिएटिविटी, डिसिप्लिन और एकेडमिक ओरिएंटेशन को बढ़ावा देकर ट्रेनिंग को लॉन्ग-टर्म असर में बदलने पर फोकस करती है।
वर्कशॉप के दौरान कई तरह की दिलचस्प और डेवलपमेंट पर फोकस करने वाली एक्टिविटीज़ होंगी, जिनमें आर्ट एंड क्राफ्ट डांस, योग और एकेडमिक सेशन शामिल हैं। इन एक्टिविटीज़ का मकसद फिजिकल वेल-बीइंग, क्रिएटिव एक्सप्रेशन, मेंटल फोकस और सीखने की एबिलिटीज़ को बढ़ाना है, साथ ही टीमवर्क और सेल्फ-एक्सप्रेशन को भी बढ़ावा देना है। NTPC लारा में GEM विंटर फॉलो-अप वर्कशॉप सस्टेनेबल एम्पावरमेंट की दिशा में एक अहम कदम है, जो इस बात को मज़बूत करता है कि सच्चा विकास एक लगातार चलने वाला सफ़र है। इस पहल के ज़रिए, NTPC लारा युवा दिमागों को प्रेरित करना जारी रखता है, उन्हें कॉन्फिडेंट, स्किल्ड और ज़िम्मेदार इंसान बनने में मदद करता है जो एक बेहतर भविष्य बनाने के लिए तैयार हों।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
