विशाखापत्तनम । के शनमुघा सुंदरम, डायरेक्टर (प्रोजेक्ट्स), NTPC लिमिटेड, ने 1 दिसंबर 2025 को NTPC सिम्हाद्री का दौरा किया और उसका रिव्यू किया। उनका स्वागत सिम्हाद्री के ED और HoP समीर शर्मा और सीनियर अधिकारियों ने किया।
अपने दौरे के दौरान, डायरेक्टर (प्रोजेक्ट्स) ने टाउनशिप और प्लांट दोनों की सुविधाओं का डिटेल में रिव्यू किया। उन्होंने रेन हार्वेस्टिंग पॉन्ड, जीवन रेखा हॉस्पिटल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, RLI, स्कूल और क्लब जैसी खास टाउनशिप जगहों का दौरा किया और चल रही पहलों और सुधारों के बारे में अधिकारियों से बातचीत की। प्लांट में, सुंदरम ने मेन प्लांट कंट्रोल रूम, FGD सिस्टम, 1 TPD ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट और कार्बन कैप्चर यूनिट्स (CCUs) समेत ज़रूरी ऑपरेशनल और आने वाले प्रोजेक्ट एरिया का रिव्यू किया। बाद में HoP कॉन्फ्रेंस हॉल में HODs के साथ एक पूरी रिव्यू मीटिंग हुई, जहाँ सुंदरम ने प्रोजेक्ट की प्रोग्रेस, ऑपरेशनल परफॉर्मेंस, इम्प्लीमेंटेशन अपडेट्स और जिन खास मुद्दों पर ध्यान देने की ज़रूरत है, ।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
