लखनऊ। आज मीना कुंज पुराना किला,लखनऊ में श्रीमती मीना सिंह जी ने अपने यूट्यूब चैनल Meenas Terrace Garden का 1 वर्ष पूर्ण होने पर और 1000 सब्सक्राइबर होने पर खूब धूमधाम से मनाया यह पल।
इस अवसर पर उनके अनेकों प्रशंसकों ने बधाई प्रेषित की और उनके बगीचे को और फूलने फलने की कामना की। श्रीमती मीना सिंह जी ने बताया कि वह अपनी सरकारी नौकरी से रिटायर होने के बाद से इस बगीचे को खिलाने में निरंतर प्रयासरत रहती हैं और अपने गार्डन के पौधों की बच्चों की तरह देखभाल करती हैं। इस पुनीत कार्य में उनको अपने परिवार का भरपूर सहयोग भी प्राप्त होता है ,जिसके लिए उन्होने विशेष रूप से अपने पुत्र श्री राजा रोहन सिंह ,अपनी बहु श्रीमती ममता (गौरी ) सिंह तथा पौत्र Ms अनन्या सिंह और अमृत सिंह का आभार व्यक्त किया l