भारतीय किसान यूनियन के नेताओं ने पंचायत कर टोल प्लाजा हटाने के लिए भरी हुंकार

Spread the love

19 फरवरी से पुनः शुरू होगा धरना

अहरौरा, मिर्जापुर/ किसान यूनियन द्वारा सोमवार को   वनस्थली महाविद्यालय अहरौरा के पास पंचायत कर वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर लगे अस्थाई अवैध टोल प्लाजा को हटाने के लिए रणनीति तय की गई और निर्णय लिया गया की 19 फरवरी से पुनः धरना शुरु किया जाएगा। भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश  महासचिव प्रहलाद सिंह ने कहा की  पुर्व मे 43 दिन तक चले धरने को ज़िला प्रशासन के बार बार आश्वाशन पर  स्थगित किया गया लेकिन प्रशासन कोई हल नही निकाल पाया।

  प्रहलाद सिंह ने  कहा कि धरना चलेगा चाहे जो भी हो धरना अनवरत चलाया जाएगा,  सर्वसम्मति से निर्णय किया गया कि स्थगित धरना  19 फरवरी सोमवार से छत्रपति शिवाजी के जयंती के अवसर पर  टोल प्लाजा के पास बनस्थली महाविद्यालय के पास अनिश्चितकालीन धरना प्रारंभ किया जाएगा जो टोल प्लाजा हटने तक अनवरत जारी रहेगा ।

 उपरोक्त निर्णय से प्रदेश महासचिव ने दूरभाष पर एडिशनल एसपी ऑपरेशन एवं थाना अध्यक्ष अहरौरा से बात कर उनको जानकारी दिया।प्रहलाद सिंह ने बताया की 26 जनवरी को ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा में उपस्थित रहे अधिकारियो ने एक सप्ताह के लिए धरना स्थगित करने का आग्रह किया था।बैठक में मण्डल अध्यक्ष अनिल सिंह, जिलाध्यक्ष कंचन सिंह फौजी, जिला महासचिव वीरेंद्र सिंह, जिला कोषाध्यक्ष स्वामी दयाल सिंह, अन्नदाता मंच के संयोजक चौधरी रमेश सिंह, मण्डल प्रवक्ता राजेश सिंह ज़िला सचिव पंचम सिंह,  मिडिया प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह, सहित अन्य किसान उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.