कलश यात्रा के साथ श्री शतचंडी पाठ व दश महाविद्या महायज्ञ प्रारंभ

Spread the love

 बबुरी, चन्दौली।  बबुरी पोखरा स्थित सिद्धिदात्री काली माता प्रांगण में शनिवार से जन कल्याण हेतु शत चंडी पाठ व दश महाविद्या महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है, जो अगले 9 दिनों तक अनवरत चलता रहेगा।

सुबह 8:00 बजे पाठ प्रारंभ होगा जो शाम 8:00 बजे यज्ञ के साथ पूर्ण होगा यह प्रक्रिया अनवरत 9 दिनों तक चलती रहेगी। प्रातः कालीन आरती सुबह 5:30 बजे वह शयन आरती रात्रि 8:30 बजे होगी, शाम 4:00 बजे से यज्ञ प्रारंभ होगा, उक्त आशय की जानकारी सिद्धिदात्री काली माता मंदिर के पुजारी पंडित कालीदास त्रिपाठी ने दी है।

 भगवती मठ के महंत मंगलम दीपक जी ने कहा कि इस यज्ञ के लिए बने 11 कुंडों का अलग-अलग महत्व है, यह यज्ञ लोगों के जन कल्याण के लिए आयोजित किया जा रहा है, इसमें लोगों की सहभागिता सबसे जरूरी है यह यज्ञ किसी एक व्यक्ति के कल्याण हेतु नहीं किया जा रहा है वल्कि जगत कल्याण की कामना के लिए किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.