एनटीपीसी रिहंद का 42वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया

Spread the love

बीजपुर । एनटीपीसी रिहंद परियोजना के स्थापना दिवस के सुअवसर पर शुक्रवार को स्टेशन में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रशासनिक भवन परिसर में परियोजना प्रमुख (रिहंद) पंकज मेदीरत्ता ने एनटीपीसी ध्वज फहराकर, एनटीपीसी गीत के साथ केक काट कर किया। मुख्य अतिथि मेदीरत्ता ने अपने सम्बोधन में कहा कि लक्ष्य प्राप्ति के लिए टीम वर्क तथा अनुशासन का संकल्प आवश्यक होता है। उन्होने कहा कि देशवासियों की अपेक्षाओं का सम्मान करते हुए एनटीपीसी का एकमात्र ध्येय राष्ट्र को अविरल रूप से गुणवत्ता युक्त एवं किफ़ायती बिजली देना है। उन्होने कहा कि आज के दिन विशेष तौर पर हमें अपने रिहंद कर्मचारियों के साथ-साथ अपने सभी पूर्व विभागाध्यक्षों एवं पूर्व कर्मचारियों पर गर्व करने का है, जिनके प्रयास एवं मेहनत से आज रिहंद परियोजना की स्थापित क्षमता 3000 मेगावाट हो सकी है।

कार्यक्रम की अगली कड़ी में प्रसाशनिक भवन के मंथन प्रेक्षागृह में रिहंद इंट्रानेट को संगम पोर्टल से जोड़ा गया। पोर्टल का उद्घाटन पंकज मेदीरत्ता द्वारा रिहंद स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर किया गया। यह वेबसाइट प्रक्रिया के एकीकरण की दिशा में एक कदम है। यह रिहंद परियोजना से संबन्धित सभी आवश्यक जानकारी प्रदान करेगी। यह एनटीपीसी रिहंद के सूचना प्रदौगिकी विभाग की पहल है। जिसकी श्री मेदीरत्ता ने सराहना की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाप्रबंधकगण, अपर महाप्रबंधकगण, विभागाध्यक्षगण, विभिन्न यूनियन एवं एसोशिएसन के प्रतिनिधिगण, सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधिगण आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन कार्यपालक (नैगम संचार) सुश्री ग्रीष्मा कुमारी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.