घसिया बस्ती में पर्यावरण संरक्षण एवं आजीविका समृद्धि के लिए तीन हजार फलदार पौधों को लगाया

Spread the love

सोनभद्र। मुख्यालय अंतर्गत रौप ग्राम के घसिया बस्ती में पर्यावरण संरक्षण एवं आजीविका समृद्धि के लिए तीन हजार फलदार पौधों  को लगाया गया। सामाजिक संस्था जनमित्र न्यास, मानवाधिकार जन निगरानी समिति, इंटरनेशनल रिहैबिलिटेशन काउंसिल ऑफ़ टॉर्चर के द्वारा इंडो जर्मन सोसायटी रेमसाइड जर्मनी के सहयोग से रविवार को रौप ग्राम के घसिया बस्ती के लोगों को आर्थिक तौर पर समृद्ध बनाने एवं पर्यावरण संरक्षण को लेकर रविवार को आम अमरूद नींबू के साथ नीम सागौन एवं बांस के तीन हजार पौधे लगाए गए। सांसद प्रतिनिधि कुलदीप पटेल एवं मानवाधिकार जन निगरानी समिति के निदेशक डॉ लेनिन रघुवंशी द्वारा संयुक्त रूप से सागौन का पौधा लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस मौके पर डॉ लेनिन रघुवंशी ने कहा कि रौप गांव में घसिया समुदाय लगातार आर्थिक संकट और बच्चों में कुपोषण से जूझता रहता है। विस्थापित होने के कारण उन्हें कई बार शोषण का शिकार होना पड़ता है जिसका सीधा प्रभाव उनके सामाजिक आर्थिक विकास पर पड़ता है ऐसे में उनकी पोषण आवश्यकता और आर्थिक विकास के दृष्टिकोण से प्रति परिवार छह अमरुद और छह नींबू के फलदार पौधों का रोपण किया गया। जो भविष्य में इनके आमदनी का अच्छा जरिया बनेगा और पर्यावरण संरक्षण को बल मिलेगा। सांसद पकौड़ी लाल कोल के प्रतिनिधि कुलदीप पटेल ने उपस्थित लोगों को संदेश दिया कि स्वस्थ वातावरण और सुरक्षित जीवन के लिए पौधारोपण करना आवश्यक है। पौधारोपण से पेड़ों की संख्या बढ़ेगी। बस्ती के लोगों का जीवन स्तर भी सुधरेगा। सामाजिक संस्था द्वारा समाज एवं प्रकृति को जोड़ने का अभियान सराहनीय प्रयास है। संस्था के कार्यक्रम निदेशक शिरीन शबाना खान ने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य के लिए फलों का विशेष महत्व है। परिवार में फल की उपलब्धता बेहतर स्वास्थ्य व बेहतर जीवन स्तर को प्रदर्शित करता है। कृषि वैज्ञानिक डॉ शैलेंद्र सिंह बस्ती के लोगों को पौधों को लगाने की विधि एवं देखभाल करने के तरीकों को विस्तार से बताया जिससे आने वाले समय में इलाके के लोग भारी मात्रा में फलों की पैदावार सकें। कार्यक्रम का संचालन मैनेजिंग ट्रस्टी श्रुति नागवंशी ने किया। इस मौके पर मुख्य रूप से छाया कुमारी अभिमन्यु प्रताप मंगला प्रसाद आनंद निषाद रिंकू पांडेय सुशील चौबे सुभाष प्रसाद सोमनाथ प्रतिमा पांडे ज्योति कुमारी सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.