हिंदी सम्प्रेषण की सशक्त माध्यम है : जुगल कुमार बोरा

Spread the love

महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड में राजभाषा पखवाड़ा 2024 का समापन समारोह संपन्न

संबलपुर। महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) में 28 सितंबर 2024 को राजभाषा पखवाड़ा 2024 का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर एमसीएल के निदेशक (तकनीकी/संचालन)  जुगल कुमार बोरा ने अध्यक्षीय भाषण दिया। समारोह में एमसीएल के निदेशक (वित्त)  अजीत कुमार बेहुरा, निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना)  अक्षय श्रीकांत बापट, एवं जागृति महिला मंडल की उपाध्यक्षा श्रीमती रश्मि बेहुरा सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों एवं मुख्यालय के विभागाध्यक्षों, अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति रही। दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। 

अपने संबोधन में  बोरा ने कहा कि हिंदी न केवल सम्प्रेषण की सशक्त माध्यम है, बल्कि यह पूरे देश को जोड़ने वाली भाषा है। उन्होंने बताया कि चाहे वह सुदूर अरुणाचल प्रदेश का गाँव हो या देश के किसी भी कोने का क्षेत्र, हिंदी ही भिन्न भाषा बोलने वाले समाजों को जोड़ने का माध्यम है। उन्होंने विजेताओं को बधाई दी और प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों की सराहना की। इस अवसर पर एमसीएल के महाप्रबंधक (उत्खनन/राजभाषा)  शिशिर कुमार गयासेन ने उपस्थित अतिथियों और प्रतिभागियों का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि इस वर्ष राजभाषा पखवाड़ा के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में सर्वाधिक भागीदारी देखी गई, जो हिंदी के प्रति लोगों के बढ़ते लगाव को दर्शाता है। उन्होंने बताया कि हिंदी साहित्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए सभी प्रतिभागियों को एक-एक हिंदी पुस्तक उपहार स्वरूप दी गई, जिसने उन्हें प्रेरित किया।

समारोह के दौरान, राजभाषा पखवाड़ा 2024 के अंतर्गत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं, स्कूली बच्चों एवं गृहिणियों को प्रमाण-पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। इसके अतिरिक्त, 2023-24 के लिए चयनित क्षेत्रीय कार्यालयों एवं मुख्यालय के विभागों को एमसीएल राजभाषा कार्यान्वयन पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम का समापन अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन से हुआ, जिसमें पद्मश्री डॉ. सुनील जोगी, डॉ. प्रवीण शुक्ल,  राजेश अग्रवाल, डॉ. कीर्ति काले एवं डॉ. प्रतीक गुप्ता ने अपनी हास्य कविताओं से दर्शकों का मनोरंजन किया और खूब तालियाँ बटोरीं। समारोह का सफल संचालन राजभाषा विभाग द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.