सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत 1 लाख पौधा रोपण प्रक्रिया का शुभारम्भ

Spread the love

राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी)) ने ‘एक पेड़ माँ के नाम’ पहल के तहत संयंत्र परिसर के अंदर 1 लाख पौधे लगाने का अभियान शुरू किया है। इस अभियान का उद्घाटन 30 सितंबर 2024 को निदेशक प्रभारी, श्री अतनु भौमिक द्वारा व्यावसायिक स्वास्थ्य और सुरक्षा (ओएचएससी) केंद्र के सामने पौधारोपण के साथ किया गया। पौधरोपण अभियान में उनके साथ कार्यपालक निदेशक (वर्क्स),  एस आर सूर्यवंशी, कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) सह अतिरिक्त प्रभार कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएँ),  तरुण मिश्र, कार्यपालक निदेशक (खान),  आलोक वर्मा और कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा),  ए के बेहुरिया के साथ कई मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी, मुख्य महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष और वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। 

कार्यक्रम का समन्वयन महाप्रबंधक प्रभारी (सिविल इंजीनियरिंग सेवाएँ),  पवन गुप्ता द्वारा किया गया । उल्लेखनीय है कि, यह कार्यक्रम स्वच्छता पखवाड़ा-2024 के तहत सिविल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा आयोजित किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.