चन्दौली। तिलहनी फसलों के बढ़ावा देने के उद्देश्य से आज विकास खण्ड परिसर शहाबगंज में ब्लाक प्रमुख श्रीमती गीता देवी के द्वारा 66 कृषकों को सरसों, तोरिया एवं अलसी का मिनी किट निःशुल्क वितरण किया गया।
इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख श्रीमती गीता देवी द्वारा शासन के मंशा के अनुरूप मानव स्वास्थ्य को बनाये रखने एवं कम लागत में अधिक लाभ प्राप्त करने हेतु फसल चक्र अपनाने पर जोर दिया गया और तिलहन की फसलों में तेल की मात्रा को बढ़ाने के लिए सल्फर एवं जिप्सम का प्रयोग करने के लिए अपील किया गया। इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी (कृषि) पीयूष कुमार सिंह द्वारा सरसों एवं तोरिया फसल के खेती के सम्बन्ध में समसामयिक जानकारी प्रदान की गयी। इस अवसर पर ब्लाक शहाबगंज के राजकीय कृषि बीज भण्डार प्रभारी अजीत कुमार भारती व कृषि विभाग के कर्मचारी, प्रगतिशील कृषक एवं जिला पंचायत सदस्य आजाद राम उपस्थित थे।