करीमनगर। NTPC रामागुंडम और तेलंगाना ने ह्यूमन रिसोर्स डिपार्टमेंट (वेलफेयर सेक्शन) के तहत HOP कॉन्फ्रेंस हॉल में इंटरनेशनल डिसेबिलिटीज़ डे मनाया, जिससे ऑर्गनाइज़ेशन का इनक्लूसिविटी और एम्पावरमेंट के लिए कमिटमेंट पक्का हुआ।
सेलिब्रेशन की शुरुआत चीफ गेस्ट चंदन कुमार सामंत, ED (R&T) के आने और स्वागत के साथ हुई, जिसके बाद लैंप जलाया गया और NTPC गीत गाया गया। केक काटने की सेरेमनी ने इस मौके को और भी खास बना दिया, जिसके बाद पार्टिसिपेंट्स ने अपना इंट्रोडक्शन दिया और कॉन्फिडेंस और कनेक्शन को बढ़ावा देने के लिए डिज़ाइन की गई इंटरैक्टिव एक्टिविटीज़ में हिस्सा लिया।पार्टिसिपेंट्स को उनके जोश और योगदान के लिए सम्मानित भी किया गया।इस इवेंट में इन लोगों ने अपने विचार रखे: मनीष अग्रवाल, GM (O&M), रामागुंडम मुकुल राय, GM (O&M), तेलंगाना चीफ गेस्ट, चंदन कुमार सामंथा, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (R&T) ने अपने प्रेरणा देने वाले विचार शेयर किए, और सबको साथ लेकर चलने वाले माहौल को बढ़ावा देने की NTPC की लगातार कोशिशों पर ज़ोर दिया। प्रोग्राम वोट ऑफ़ थैंक्स के साथ खत्म हुआ, जो सभी की काबिलियत, सबको साथ लेकर चलने और सम्मान को पहचानने के लिए एक मतलब वाला और दिलचस्प जश्न था।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
