एनटीपीसी रिहंद में कम्यूनिकेशन पर हुई कार्यशाला

Spread the love

बीजपुर / एनटीपीसी के रिहंद स्टेशन में गुरुवार को दो दिवसीय कम्यूनिकेशन कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरंभ महाप्रबंधक (मानव संसाधन)  वी जयनरायणन  नें मुख्य महाप्रबंधक (रिहंद)  देबब्रत पॉल एवं कार्यशाला के संकाय  रवि रामानाथन, रामानाथन्स इफेक्टिव पब्लिक स्पेयाकिंग इंस्टीट्यूट के निदेशक को गुलदस्ता दे कर किया | कार्यक्रम की शुरुआत में श्री पॉल ने कहा कि बदलते परिदृश्य में संवाद के लिए डिजिटल और सोशल मीडिया का प्रयोग किया जाए। यह वक्त की मांग है। अपने दैनिक कार्यों में संवाद के लिए सोशल मीडिया का सावधानीपूर्वक प्रयोग करें। कार्यक्रम के दौरान समकाय  रमानाथन नें विभिन्न तकनीकों से कम्युनिकेशन कार्यशाला को आगे बढ़ाया | जैसे कि  समूहिक चर्चा, भाषण, विभिन्न प्रकार के खेलों आदि | प्रतिभागियों नें इस कार्यशाला में बढ़-चढ़ भाग लिया एवं इस कार्यक्रम के प्रति अपनी उत्साह एवं हर्ष दिखाया | कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य महाप्रबंधक (रिहंद)  देबब्रत पॉल, महाप्रबंधक (मानव संसाधन)  वी जयनरायणन एवं अन्य वरिष्ठ कर्मचारीगण उपस्थित रहे | कार्यक्रम का संचालन कार्यपालक (नैगम संचार) शिक्षा गुप्ता नें किया | 

Leave a Reply

Your email address will not be published.