वाराणसी: पेट्रोल पंप में पार्टनर बनाने के नाम पर 80 लाख रुपये की धोखाधड़ी, मां और बेटों सहित चार पर FIR

Spread the love

वाराणसी के कंचन विहार कॉलोनी, मड़ौली निवासी गिरधारी सिंह की शिकायत पर भेलूपुर थाने में तुलसीपुर, महमूरगंज के रहने वाले अमित मौर्य, उसकी मां व भाई और मौसा कन्हैया लाल मौर्य के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने प्रकरण की जांच शुरू कर दी है।

गिरधारी सिंह के अनुसार, अमित मौर्य का राजातालाब इलाके में पेट्रोल पंप है। पेट्रोल पंप में जनवरी 2022 में 80 लाख रुपये लेकर उन्हें रजिस्टर्ड पार्टनर बनाया गया। अमित मौर्य को पंप चालू करने के लिए उन्होंने 20 लाख रुपये दिए। पंप चालू होने के बाद अमित मौर्य बिक्री के 35 लाख रुपये साकेत नगर, लंका स्थित कार्यालय से उठा ले गया। पैसा वापस करने और भविष्य में ऐसी हरकत अमित की ओर से न किए जाने की जिम्मेदारी उसके मौसा कन्हैया लाल मौर्य ने ली। 

इस बीच, पेट्रोल पंप पर आए 1,25,000 रुपये का मोबाइल भी अमित मौर्य ने बेच दिया। फिर, अमित मौर्य, उसकी मां-भाई और मौसा ने बजरंग नगर, लोहता के नीरज कुमार दुबे से 68 लाख रुपये लेकर पेट्रोल पंप में पार्टनर बना लिया। गिरधारी सिंह ने बताया कि अब वह अपना पैसा मांगते हैं तो आरोपी गालीगलौज करते हुए जानमाल की धमकी देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.