*जनपद के सभी ब्लाको विकास से निकाली गई मतदाता जागरूकता बाईक रैली*
*ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव, पंचायत सहायक व रोजगार सेवकों द्वारा जनपद के 6 विकास खंडों से निकाली गई मतदाता जागरूकता बाइक रैली*
भदोही । भारत निर्वाचन आयोग व मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ0प्र0 के मंशानुरूप जिलाधिकारी के मार्गदर्शन व निर्देशन में नोडल अधिकारी स्वीप/मुख्य विकास अधिकरी यशवंत कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में जनपद के विभिन्न स्कूल कालेजों, कार्यालयों, संस्थाओं द्वारा मतदाता जागरूकता द्वारा विभिन्न कार्यक्रम प्रतिदिन संचालित किये जा रहे है। प्रभारी अधिकारी स्वीप ने बताया कि सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम अर्थात स्वीप के अन्तर्गत जनपद में मतदान का प्रतिशत बढ़ाये जाने हेतु विविध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराए जा रहे हैं l
इसी क्रम में आज विकासखंड अभोली में उपायुक्त मनरेगा, विकासखंड औराई में उपायुक्त एनआरएलएम, विकासखंड भदोही में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, विकासखंड डीघ में सहायक निबंधक सहकारी समिति, विकासखंड ज्ञानपुर में जिला विकास अधिकारी, विकासखंड सुरियावा में जिला पंचायत राज अधिकारी के नेतृत्व में ग्राम प्रधान पंचायत सचिव पंचायत सहायक रोजगार सेवक द्वारा प्रभातफेरी व मतदाता जागरूकता बाईक रैली निकालकर जनपदवासियों को-हर एक वोट है बड़ा महान, यह है अपने देश की शान। सही लोकतंत्र की क्या पहचान, जागरूक मतदाता नैतिक मतदान। हम जागरूक मतदाता है, भारत के भाग्य विधाता है। लोकतंत्र में हर एक वोट जरूरी होता है आदि स्लोगन, पोस्टर, नारों से जागरूक किया।
प्रभारी अधिकारी स्वीप/मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में जनपद के विभिन्न विभागों द्वारा निर्धारित तिथिवार व रूटप्लान के अनुसार विभिन्न विभागों के समन्वय से स्कूटी रैली, मैराथन, मेहदी प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, ई-रिक्शा रैली, दिव्यांगजन रैली, आशा एएनएम, ग्राम प्रधान, कोटेदारों द्वारा साईकिल, मोटरसाइकिल रैली, मतदाता जागरूकता संगोष्ठी आदि कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं, जो जनपद में शत्-प्रतिशत मतदान कराने हेतु संकल्पित है।
जनपद के समस्त विकासखंड मे स्वीप संबंधित नामित नोडल अधिकारियों ने जनपदवासियों को मतदान प्रक्रिया के बारे में विस्तार से समझाते हुए बताया कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मतदान करना बहुत जरूरी है, इस उत्सव में शामिल होकर देश को सशक्त बनाना हम लोंगो का परम कर्तव्य व दायित्व है l उन्होंने बताया कि लोकतंत्र में हर एक वोट की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।