वाराणसी न्यूज़: कारखाने में चोरी-छिपे बना रहे थे नकली नमक और डिटर्जेंट पाउडर

Spread the love

लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र के सोयेपुर में नकली टाटा नमक और घड़ी डिटर्जेंट पाउडर बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। फैक्ट्री से भारी मात्रा में नकली माल और उसे बनाने का उपकरण भी बरामद किया गया है।

पश्चिम बंगाल के दक्षिण चौबीस परगना के जामताला निवासी मधुसूदन दोलुई ने बताया कि वह एक इन्वेस्टीगेशन डिटेक्टिव सर्विस कंपनी में काम करते हैं। क्राइम ब्रांच, लालपुर पांडेयपुर थाने की पुलिस और अपनी टीम के साथ उन्होंने सोयेपुर स्थित गोलू सिंह के कारखाने में छापा मारा। कारखाने में नकली टाटा नमक का 30 बोरा और 45 किलो घड़ी डिटर्जेंट पाउडर और खाली रैपर, सीलिंग मशीन मिली।

कारखाने के मालिक के ड्राइवर गनेश प्रसाद के सहयोग से बरामद माल को थाने पर लाया गया। प्रकरण को लेकर लालपुर पांडेयपुर थाने में कॉपीराइट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.