सामान्य प्रेक्षक, जिला निर्वाचन अधिकारी, कार्मिक प्रभारी के नेतृत्व में पारदर्शिता पूर्वक सम्पन्न हुआ मतकार्मिको का सेकण्ड रैण्डमाईजेशन
सेकण्ड रैण्डमाईजेशन में मतकार्मिको को विधानसभावार आवंटित कर पोलिंग पार्टी का हुआ गठन
भदोही/ लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, भयमुक्त, प्रलोभनमुक्त, समावेशी, सुरक्षित मतदान, शान्तिपूर्ण व सकुशल ढंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 78-भदोही संसदीय निर्वाचन के अन्तर्गत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नामित सामान्य प्रेक्षक बी जांन त्लंगतिनखुम द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल सिंह व कार्मिक प्रभारी यशवंत कुमार सिंह की उपस्थिति में मतकार्मिकों, माईक्राआब्जर्वर, पोस्टल बैलेट कार्मिकों के ड्यूटी का सेकण्ड रैण्डमाईजेशन एनआईसी सभागार में सकुशल सम्पन्न हुआ।
भारत निर्वाचन आयोग के नियमों के आवरण में मतकार्मिको-पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी, प्रथम, द्वितीय, तृतीय, का नियमानुसार द्वितीय रैण्डमाईजेशन किया गया। जिसके तहत मतकार्मिकों को विधान सभावार बाटते हुए पोलिंग पार्टी का टीम का गठन किया गया। जिसके अन्तर्गत एक टीम के चारों साथियों अर्थात, पीठासीन अधिकारी प्रथम, द्वितीय, तृतीय के गठन का निर्माण हुआ। कुल 1253 मतदान बूथों के सापेक्ष 10 प्रतिशत रिर्जव में रखते हुए 1380 मतकार्मिकों की अलग-अलग चार प्रकार के पद/दायित्वों सहित कुल 5520 मतकार्मिकों की ड्यूटी लगायी गयी है। इन सभी का प्रशिक्षण ड्यूटी पत्र में दिये गये तिथि व समय के अनुसार 14 से 18 मई के बीच सेण्ट थॉमस स्कूल ज्ञानपुर में सम्पन्न होगा।
संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतकेन्द्रो/बूथों पर 213 माईक्राआब्जर्वर की ड्यूटी लगायी गयी है। आज इनका भी विधान सभावार आवंटन कर दिया गया है। इनकी टेªनिंग 18 मई को सेण्ट थॉमस स्कूल ज्ञानपुर में होगी।
पोस्टल बैलेट के अन्तर्गत मतदान सम्पन्न कराने के क्रम में फार्म-12डी भरकर घर पर ही मतदान करने की मॉग करने वाले 85 प्लस सीनियर सीटीजन एवं 40 प्रतिशत से अधिक ग्रसित दिव्यांगजनों का 18, 19, 20 मई को प्रातः 8 से शाम 4 बजे तक मतदान सुनिश्चित कराने के लिए कुल 30 टीमों का गठन किया गया है। फार्म-12 के माध्यम से मतकार्मिको/पुलिस कार्मिक/आवश्यक सेवाओं में कार्यरत का मत सुनिश्चित कराने हेतु 14 से 17 मई तक सेण्ट थॉमस स्कूल में बनाये गये विधान सभावार फैसेलिटेशन सेन्टर पर 9 से 5 बजे तक मतदान होगा।
सामान्य प्रेक्षक बी जांन त्लंगतिनखुम ने मतदान प्रक्रिया को सुचारू से सम्पन्न कराने में लगे सभी मतकार्मिको को निर्देशित किया कि पूर्ण मनोभाव व तत्परता व समर्पण भाव से निर्वाचन कार्य करें तथा मतदेय स्थल पर किसी का भी आतिथ्य सेवा स्वीकार न करें। जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल सिंह ने समस्त मतकार्मिको को सख्त निर्देश दिया कि निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में शिथिलता व लापरवाही बरतने पर भारत निर्वाचन आयोग के नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जायेगी।
मतकार्मिक प्रभारी/मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह ने सभी कार्मिको को निर्देशित किया कि अपने ड्यूटी पत्र में अंकित तिथि व समय पर उपस्थित होकर समर्पण भाव से निर्वाचन प्रशिक्षण प्राप्त करें। प्रशिक्षण उपरान्त होने वाले परीक्षा में फेल होने पर कठोर कार्यवाही करते हुए विभागीय कार्यवाही भी सुनिश्चित की जायेगी। पोस्टल बैलेट प्रभारी शिवनारायण सिंह ने बताया कि कुल 30 टीमों द्वारा विधान सभावार कार्मिकों की टीम बनायी गयी है जो 85 प्लस आयु वर्ग व दिव्यांगजन मतदाताओं के घर-घर जाकर मतदान को सम्पन्न करायेंगे। जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अभिषेक मिश्रा ने रैण्डमाईजेशन की पूरी प्रक्रिया को मा0प्रेक्षकगण, जिला निर्वाचन अधिकारी, व कार्मिक प्रभारी को बतलाते हुए निष्पक्षता के साथ पारदर्शी तरीके से रैण्डमाईजेशन की प्रक्रिया को सम्पन्न किया।