अंशुमान ने बढ़ाया जिले का मान, इण्टर स्कूल शूटिंग में साधा गोल्ड पर निशाना

Spread the love

चन्दौली/ 23 वी उत्तर प्रदेश इंटर स्कूल शूटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में चंदौली जनपद के अंशुमान पाठक ने पुनः अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते  हुए इस प्रतियोगिता में 600 अंकों में 594 के स्कोर के साथ नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए गोल्ड मेडल  प्राप्त किया। राष्ट्रीय स्तर के निशानेबाज अंशुमान पाठक सोता ग्राम निवासी धनुषधारी पाठक के पौत्र है,जो यूनिवर्स पब्लिक स्कूल बबुरी में वर्ग 12वी के छात्र है। इसके पहले भी उनका इस प्रतियोगिता में कई मेडल रहा है, अबकी बार नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए गोल्ड पर कब्जा रहा।

अंशुमान से हुई  वार्ता में उन्होंने जिले के खेल प्रेमियों और जिला प्रशासन पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा  कि, सभी जानते है की हमारे देश की ग्रामीण  प्रतिभायें वैश्विक स्तर पर परचम लहराती है। सफलतम खिलाड़ी को स्पोर्ट करने हेतु सरकार से लेकर कई संस्थान उत्सुक रहते है, पर संघर्ष के वक्त जब उनको सहयोग की  आवश्यकता होती तब किसी का कही पता नहीं चलता ,जिले में रायफल क्लब न होना प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की उदासीनता को दर्शाता है। जिले के निशानेबाजों को अपनी तैयारी के लिए दूसरे जिलों के राइफल क्लब व प्राइवेट शूटिंग रेंज पर आश्रित होना पड़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.