तेरहवी स्वर्गीय दुर्गावती देवी स्मृति इन्टर स्कूल और सीनियर  डिस्ट्रिक्ट कैरम  प्रतियोगिता का दूसरा दिन 

Spread the love

 12 वर्ष  और 14 वर्ष  आयु वर्ग  के बालक बालिका वर्ग  के फाइनल  तक की  लाईनप तय ।

  वाराणसी।  सिंह निकेतन  मलदहिया  में चल रही तेरहवीं स्वर्गीय  दुर्गावती  देवी स्मृति इन्टर स्कूल  और सीनियर  डिस्ट्रिक्ट कैरम  प्रतियोगिता  के अन्तर्गत आज खेले गये मैचों  के परिणाम  इस प्रकार रहे =  बालिका वर्ग में 12 वर्ष आयुवर्ग में सान्या सिंह  सनबीम भगवानपुर  और काब्या सेठ मरियम एजुकेशन,  14 वर्ष आयु वर्ग  मे अंशू यादव एपीस चोलापुर  और जागृती सोनी ब्राईट ईंगलिस स्कूल  खिलाड़ी फाइनल  में पंहुचने कामयाब  रहे, बालक वर्ग  में 14 वर्ष आयु वर्ग  में निशान्त सिंह  एपीस चोलापुर और फैजान  अली एपीएस चोलापुर  तथा  12 वर्ष आयुवर्ग  के बालक मे  अरिन्दम त्रिवेदी डालिमस  रामकटोरा और मोहम्मद  जीशान  खान मरियम  एजूकेशन फाइनल  में पंहुच गये ।

इससे पूर्व  खेले गये सेमीफाइनल  मैचों के परिणाम  इस प्रकार  रहे 

Boys under 12 

1. अरिंदम त्रिवेदी डार्लिंमस रामकटोरा ने फैजल अली एपीएस चोलापुर को हराकर फाइनल में प्रवेश किया

2. मोहम्मद जीशान खान मरियम एजुकेशन ने विराट कुमार डार्लिंमस सिगरा को हराकर फाइनल में प्रवेश किया 

Boys under 14 

1. निशांत सिंह ए पी एस  चोलापुर ने लाभांश बरनवाल एक्सीलेंट कान्वेंट स्कूल को हराकर फाइनल में प्रवेश किया

2. फैजान अली ए पी एस  चोलापुर में दिव्यांश सिंह ए पी एस  चोलापुर को हराकर फाइनल में प्रवेश किया

Girls under 12 

1. सानिया सिंह सनबिम भगवानपुर ने अल्फिशा परवीन मरियम एजुकेशन को हराकर फाइनल में प्रवेश किया

2. काव्य सेठ सेंट मरियम ने श्रेयांशी सनबीम भगवानपुर को हराकर फाइनल में प्रवेश किया 

Girls under 14 

1. अंशु यादव ए पी एस  चोलापुर में आराध्या तिवारी चोलापुर को हराकर फाइनल में प्रवेश किया 

2. जागृति सोनी ब्राइट इंग्लिश स्कूल ने शिक्षा मिश्रा ए पी एस  चोलापुर को हराकर फाइनल में प्रवेश किया ।

     इससे पूर्व आज खेले गये क्वार्टर  मैचों के परिणाम  इस  प्रकार  रहे

Boys under 12

1. मोहम्मद जीशान खान मरियम एजुकेशन ने राज सिंह  ए पी एस चोलापुर को हराकर सेमीफाइनल  में प्रवेश किया

2. अरिंदम त्रिवेदी डालिंमस रामकटोरा ने श्रेयांश पासवान सरस्वती मंदिर को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया

3. विराट कुमार डालिंमस सिगरा ने पीयूष आनंद हैप्पी मॉडल पहाड़िया को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया

4. फैजान अली ए पी एस चोलापुर ने हार्दिक वैस सनबीम भगवानपुर को हराकर फाइनल इनल में प्रविष्ट। 

Boys under 14

   1.  निशांत सिंह ए पी एस चोलापुर ने राजीव पांडे डालिंमस रामकटोरा को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया

2. लाभांश बरनवाल एक्सीलेंट ने अनुपम गौरव सनबीम वरूणा को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया 

3. फैजान अली ए पी एस  चोलापुर ने अमन पासवान सरस्वती विद्यालय को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया

4. दिव्यांग सिंह एप्स सोलापुर ने सास्वत सिंग हैप्पी मॉडल पहाड़िया को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया

  समाचार  जारी करते समय भी मैच प्रगति पर  रहे,

 मैचों का कुशल संचालन   उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन केअध्यक्ष बैजनाथ सिंह, आयोजन सचिव अश्वनी चक्रवाल,  चीफ  रेफरी रमेश कुमार वर्मा, उप प्रधान निर्णायक  रवि आर्या, कामना गुप्ता तथा रेणुकाराय की देखरेख  में निर्णायक  श्रीप्रसाद,   जमुनाधार  उर्फ झुनझुन गुप्ता, अभिषेक  विश्वकर्मा, जमल वारसी ,प्रशांत कुमार,  विनोद यादव, शिवदयालयादव,  रामदयाल यादव, प्रियान्शू यादव  , हरियाली सिंह , रिताम्भरा और अश्वनी मोर्या वैभव सिंह, ने  किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.