भदोही । आज यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान,( आरसेटी R-SETI) मूसीलाटपुर में 01जुलाई 2024 से चल रहे 30 दिवसीय, “ महिलाओं के लिए सिलाई ”, प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ । इस अवसर पर भदोही जनपद के मुख्य विकास अधिकारी द्वारा 33 महिलाओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी डॉ शिवाकान्त द्विवेदी जी ने ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित किया और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना प्रकट की और आरसेटी निदेशक को निर्देशित किया कि आवश्यतानुसार इच्छुक लोगो को लोन कि व्यवस्था करवायेँ अग्रणी जिला प्रबंधक (एल डी एम् ) ने सभी प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कहा कि यदि महिलाएं आत्मनिर्भर बनती है तो देश की अर्थव्यवस्था को गति मिलती है ।
आर-सेटी संस्थान के निदेशक कन्हैया प्रसाद चौरसिया जी ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि उनके भविष्य निर्माण में यूनियन बैंक हमेशा आपके साथ है | कार्यक्रम का संचालन संस्था के प्रशिक्षण समन्वयक देवेंद्र दूबेद्वारा किया गया । विभागीय कर्मचारी प्रेम चंद्र मिश्र ,पंकज पाण्डेय आशीष रावत के अतिरिक्त पूनम,सोनी,शिखा शिखा, पूजा सहित सभी 33 प्रशिक्षु महिलाएं उपस्थित रही ।