राउरकेला।सेल, राउरकेला स्टील प्लांट द्वारा 31 अक्टूबर 2024 को राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया। सेल, राउरकेला स्टील प्लांट के हॉकी कैडेट और एथलीट तथा टाउनशिप के योगाभ्यास करने वाले लगभग 200 खिलाड़ी 31 अक्टूबर की सुबह इस्पात स्टेडियम में आयोजित ‘रन फॉर यूनिटी’ में भाग लेने के लिए एकत्रित हुए।
कार्यपालक निदेशक (एच.आर.) तथा अतिरिक्त प्रभार कार्यपालक निदेशक (परियेाजना), तरुण मिश्र ने मिनी मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (खान) तथा अतिरिक्त प्रभार कार्यपालक निदेशक (वर्क्स), आलोक वर्मा, मुख्य महा प्रबंधक प्रभारी (टी.ए. एवं सी.एस.आर.), पी.के.स्वार्इं, महा प्रबंधक प्रभारी (नगर सेवाऍं), टी.जी.कनेकर तथा संयंत्र के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
इस अवसर पर हिन्दी में श्री आलोक वर्मा, ओड़िया में पी के स्वाईं तथा अंग्रेजी में श्री टी.जी.कनेकर ने सभी को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई। प्रतिभागियों ने स्टेडियम के अंदर लगभग 1000 मीटर की दूरी तय की।
उप प्रबंधक (क्रीडा), रधु पाढ़ी ने कार्यक्रम का संचालन किया, जबकि एम.ओ.एम.टी. (एस.एस.एम.), अनिल कुमार मलिक ने कार्यक्रम का संचालन किया। इससे पहले संयंत्र के विभिन्न कार्यालयों और विभागों में संकल्प ग्रहण समारोह आयोजित किए गया, जहां वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों ने सत्यनिष्ठा की संकल्प ली। राष्ट्रीय एकता दिवस पर आयोजित इन सभी कार्यक्रमों के माध्यम से आर.एस.पी. ने राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।