संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हो चुकी है। संसद के शीतकालीन सत्र का आज आठवां दिन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह संसद भवन पहुंच चुके है। उन्होंने इस दौरान संसद पर 13 दिसंबर को हुए हमलों के शहीदों को श्रद्धांजलि दी है। 13 दिसंबर 2001 को संसद पर हमला हुआ था।
संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हो चुकी है। संसद के शीतकालीन सत्र का आज आठवां दिन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह संसद भवन पहुंच चुके है। उन्होंने इस दौरान संसद पर 13 दिसंबर को हुए हमलों के शहीदों को श्रद्धांजलि दी है। 13 दिसंबर 2001 को संसद पर हमला हुआ था। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा उपस्थित रहे।
संसद में बुधवार को कई मामलों पर चर्चा होनी है। कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने लोकसभा में कार्यस्थगन का प्रस्ताव पेश किया है। अरबपति उद्योगपति गौतम अदाणी से संबंधित घोटाले की बात कही गई है। इस घोटाले से संबंधित मामले पर जांच की मांग काग्रेस पार्टी ने उठाई है। इस संबंध में कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला से कहा कि सदन की कार्यवाही में सबसे पहले अदाणी समूह पर जो आरोप लगे हैं उनपर चर्चा होनी चाहिए। इसके अलावा अन्य मुद्दों पर चर्चा बाद में होनी चाहिए।