आठवीं कक्षा की छात्रा से स्कूल के शौचालय में छेड़छाड़, पुलिस ने जांच शुरू की

Spread the love

पीड़िता के परिजनों के मुताबिक स्कूल के कथित असहयोगात्मक रवैये के बाद सोमवार को उन्होंने पुलिस से संपर्क किया और डीसीपी नगर सूरज राय ने प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया। परिजनों के मुताबिक छात्रा से इससे पहले भी स्कूल के शौचालय में छेड़छाड़ की घटना हुई थी।

आगरा शहर के शाहगंज थाना क्षेत्र स्थित एक नामी स्कूल में पढ़ने वाली आठवीं कक्षा की छात्रा से स्कूल के शौचालय में कथित तौर पर छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि पीड़िता का आरोप है कि सितंबर महीने में शौचालय में एक लड़के ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया। पीड़िता का परिजनों का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन ने उनकी कोई मदद नहीं की और यहां तक सीसीटीवी तस्वीर भी उपलब्ध कराने से इनकार कर दिया।

पीड़िता के परिजनों के मुताबिक स्कूल के कथित असहयोगात्मक रवैये के बाद सोमवार को उन्होंने पुलिस से संपर्क किया और डीसीपी नगर सूरज राय ने प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया। परिजनों के मुताबिक छात्रा से इससे पहले भी स्कूल के शौचालय में छेड़छाड़ की घटना हुई थी।

उनका कहना है कि दूसरी बार जब दोबारा छेड़छाड़ की घटना हुई तो लड़की दहशत में आ गई और उसकी छोटी बहन भी दो महीने से स्कूल नहीं जा रही है। पीड़िता के पिता ने बताया कि घटना सितंबर की है और लड़की ने स्कूल जाना बंद कर दिया था जब उससे पूछताछ की गई तब उसने पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। डीसीपी नगर सूरज कुमार राय ने बताया कि छात्रा के पिता की तहरीर पर पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.