नागपुर, नीमखेड़ा। एनटीपीसी मौदा ने अपनी कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) पहल के तहत कमलाभाई सावरकर शिक्षा संस्थान के 560 आदिवासी छात्रों को वर्दी वितरित की। इस आयोजन में समृद्धि महिला समिति ने प्रमुख भूमिका निभाई।
कार्यक्रम में जिला परिषद नागपुर की पूर्व अध्यक्ष निशा सावरकर ने अपनी उपस्थिति से आयोजन की गरिमा बढ़ाई। समृद्धि महिला समिति के सदस्यों ने छात्रों और शिक्षकों के साथ संवाद कर उनकी आवश्यकताओं को समझा। यह पहल एनटीपीसी मौदा की समावेशी शिक्षा और सामुदायिक विकास के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है। आदिवासी छात्रों को शैक्षणिक संसाधन उपलब्ध कराना सामाजिक सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।