भदोही / जिलाधिकारी विशाल सिंह की अध्यक्षता में नव नियुक्त चिकित्सकों की बैठक कलेक्ट्रेट में आहूत की गयी, जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा०एस०के०चक,जिला कार्यक्रम प्रबन्धक, एन.एच.एम.,जिला डाटा मैनेजर, डेटा असिस्टेन्ट तथा नव नियुक्त 16 एम०बी०बी०एस० चिकित्सक एवं आर०बी०एस०के० कार्यक्रम हेतु 09 महिला आयुष चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र वितरण करते हुए समस्त चिकित्सकों को आधारभूत दिशा निर्देश दिया गया कि अपने नियुक्ति/ तैनाती स्थल पर समय से उपस्थित होकर शासन के नियमों के अनुसार कार्य करें। किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। मुख्य चिकित्साधिकारी, भदोही द्वारा भी आश्वासन दिया गया कि जनपद में नव नियुक्त चिकित्सकों द्वारा जन-मानस को और अच्छी सुविधा मुहैया करायी जायेगी।