सोनभद्र।शनिवार को नॉदर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के मुख्यालय के अन्तर्गत आने वाली ज्योत्सना महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती बिंदु सिंह एवं उपाध्यक्षा श्रीमती नम्रता कुमार तथा श्रीमती संगीता नारायण ने बिरकुनियां ग्राम पंचायत के पीपरखड़ गांव में बढ़ती ठंड के चलते 150 नग कंबल का वितरण किया ।
इस दौरान ज्योत्सना महिला समिति की संयुक्त सचिव श्रीमती राधा गुप्ता, वरिष्ठ सदस्या श्रीमती सुजाता चंदेल, श्रीमती पूनम एवम श्रीमती प्रीति उपस्थित रहीं । साथ ही सरपंच व अन्य स्थानीय जन प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान ज्योत्सना महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती बिंदु सिंह ने सभी उपस्थित लोगों को ठंड के मौसम में रखी जाने वाली सावधानियों से अवगत करवाया । साथ ही अपने घर व आस पास साफ-सफाई के महत्व का भी उल्लेख किया । ग़ौरतलब है कि ज्योत्सना महिला समिति एनसीएल मुख्यालय के आस पास के क्षेत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा , स्वच्छता , पर्यावरण संरक्षण ,कौशल विकास , महिला सशक्तिकरण, बाल पोषण तथा बाल शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रही है | इसके साथ ही महिला समिति सांस्कृतिक गतिविधियों में भी बढ़ चढ़ कर भाग लेती है ।