अहरौरा, मिर्जापुर / किसान कल्याण समिति जरगों कमाण्ड की बैठक शनिवार को इमलिया चट्टी स्थित अतरौली डाक बंगले पर हुई बैठक में रवि की सिंचाई हेतु 22 जनवरी से जरगो कमांड की नहरों को खोलने का निर्णय लिया गया। बैठक मे नहरों के संचालन को लेकर निर्णय हुआ कि 22 जनवरी से रवि की मुख्य फसल गेहू की सिंचाई हेतु 8 दिन के लिए 29 जनवरी तक जरगो प्रणाली कि नहरे चलाई जायेगी ।
बैठक में हरीशंकर सिंह ने बताया की अहरौरा और जरगो कमाण्ड के सिंचाई हेतु नरायनपुर पम्प कैनाल के 120 क्यूसेक के 14 पम्पों को 150 क्यूसेक क्षमता करके उच्चीकरण की कार्रवाई लगभग पूर्ण होने पर हर्ष व्यक्त किया गया । नरायनपुर पम्प कैनाल के पानी को गरई नदी मे जल्द से जल्द लाने और फिर गरई नदी से उठाकर हुसैनपुर वियर में पहुँचाने हेतु स्थानीय सांसद से आग्रह किया गया । और इस हेतु किसान कल्याण समिति जरगो कमाण्ड का एक प्रतिनिधिमंडल संबंधित उच्चाधिकारियों और अभियंताओं से मिलने का भी योजना बनाई गयी ।
बैठक में कंचन सिंह प्यारे लाल मौर्या अन्दीप सिंह अजय सिंह रमाशंकर सिंह संदीप सिंह चिरंजीव सिंह सेवा राम सिंह त्रिभुवन सिंह रामनाथ सिंह गुलाब सिंह अनिल सिंह अशोक सिंह राम सकल मौर्या सहित तमाम हेड और टेल के किसान उपस्थित रहे । बैठक की अध्यक्षता रामचन्द्र सिंह संचालन हरीशंकर सिंह ने किया।