सोनभद्र। वनिता समाज, एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर द्वारा महिलाओं एवं बच्चों के व्यक्तित्व विकास हेतु “इंटरैक्टिव थिएटर” विषय पर दिनांक 22 जून से 2 जुलाई 2024 तक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसका भव्य समापन समारोह मनोरंजन केंद्र में किया गया। समापन समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथिगणों का स्वागत एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया ।
तदुपरान्त समापन समारोह सांस्कृतिक कार्यक्रम में वनिता समाज की सदस्याओं एवं बच्चों ने विभिन्न प्रकार के छाया कला, नृत्य नाटिका, डांस, फैशन शो आदि के माध्यम से मनमोहक प्रस्तुति कर दर्शकों को अपनी कला-कौशल से मंत्रमुग्ध कर दिया | इस कार्यशाला का उद्देश्य थिएटर, फिल्म और प्रदर्शन कला के माध्यम से एनटीपीसी कर्मचारियों, महिलाओं और बच्चों के छवि निर्माण, टीम निर्माण, नेतृत्व, कार्य जीवन संतुलन एवं समग्र व्यक्तित्व का विकास करना है।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राजीव अकोटकर, परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी सिंगरौली, ने कहा कि थिएटर व्यक्तिगत एवं सामाजिक कौशल को विकसित करने में मदद करता है। उन्होंने कहा कि थिएटर लोगों के बीच कला अभिव्यक्ति और टीम वर्क को बढ़ावा देने की भी क्षमता रखता है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों के कला-कौशल की भूरि-भूरि प्रशंसा की|
इस कार्यशाला के संकाय श्री फिरोज़ ज़ाहिद खान, निदेशक फिजा आर्ट द्वारा उपस्थित जनों के समक्ष सम्बोधन में एनटीपीसी सिंगरौली में थिएटर वर्कशॉप के अपने अनुभव को साझा किया गया एवं थिएटर वर्कशॉप के प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई |
इस अवसर पर श्री राजीव अकोटकर, श्रीमती पीयूषा अकोटकर एवं सभी गणमान्य व्यक्तियों द्वारा श्री फिरोज़ खान, को थिएटर कार्यशाला में उनके उत्कृष्ट योगदान हेतु सम्मानित किया गया ।
थिएटर कार्यशाला के समापन समारोह में अमरीक सिंह भोगल, महाप्रबंधक (अनुरक्षण), नरेश कुमार, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन), डॉ ओम प्रकाश, वरिष्ठ प्रबंधक (मा0सं0-राजभाषा), एवं वनिता समाज के वरिष्ठ सदस्याएँ एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण सम्मिलित रहे। कार्यक्रम का संचालन अनुग्रह मिश्रा द्वारा किया गया|