IPL 2024: रियान पराग के धमाकेदार प्रदर्शन के पीछे विराट कोहली का हाथ

Spread the love

आईपीएल के मौजूदा सीजन में राजस्थान रॉयल्स अभी तक की सबसे सफल टीम रही है। टीम का प्रदर्शन काबिले तारीफ है और टीम अंक तालिका में टॉप पर काबिज है। रॉयल्स टीम के खिलाड़ी भी बेहतरीन फॉर्म में हैं, लेकिन सबसे ज्यादा जिसकी चर्चा हो रही है वो हैं रियान पराग। जिन्होंने आईपीएल में अपनी शुरुआत 2019 में शुरू की थी। 2019 से लेकर 2023 के बीच रियान पराग कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे और लगातार आलोचनाओं का शिकार होते रहें। 

वहीं आईपीएल 2024 की बात करें तो, रियान पराग 8 मैचों की 7 पारियों में 63.60 की औसत और 161.42 के स्ट्राइक रेट से कुल 318 रन बना चुके हैं। ऑरेंज कैप की दौड़ में रियान फिलहाल तीसरे पायदान पर हैं। रियान पराग ने कहा कि उनको मुश्किल दौर से बाहर निकालने में विराट कोहली का भी बड़ा हाथ रहा है। 

रियान ने जियो सिनेमा पर कहा कि, आईपीएल में मैं मुश्किल दौर से गुजर रहा था। मैं विराट भाई से इस विषय को लेकर बात कर रहा था कि किस तरह से मुश्किल दौर से बाहर निकल सकता हूँ। उन्होंने मुझे अपना 10-15 मिनट का समय दिया और मुझसे कुछ बातें शेयर कीं, जिससे मुझे सच में काफी मदद मिली मैंने उनसे काफी कुछ सीखा है। 

आईपीएल 2024 में ऑरेंज कैप फिलहाल विराट कोहली के सिर ही सजी हुई है। विराट आईपीएल 2024 में 8 पारियों में 63.17 की औसत और 150.39 के स्ट्राइक रेट से कुल 379 रन बना चुके हैं। कोहली के बाद आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में ट्रैविस हेड हैं। वह काफी ज्यादा लय में नजर आ रहे हैं। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स को कुछ मैचों में मुश्किल से निकालकर जीत तक पहुंचाया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.