चंदौली: नाली निर्माण के दौरान लापरवाही पड़ गई भारी, गड्ढे में गिरी महिला; हाथ के आर-पार हुई सरिया

Spread the love

चंदौली जिले के ग्राम सभा जगरनाथपुर में कार्यदायी संस्था द्वारा हाईवे निर्माण में बन रहे नाली का गड्ढा खोदकर खुला छोड़ देने से एक महिला गिरकर बुरी तरह से घायल हो गई। विभागीय कर्मियों की लापरवाही के कारण महिला के हाथ में सरिया आर-पार हो गया। घटना को लेकर पुत्र अमित कुमार ने बलुआ थाने में तहरीर दी है।

जाने पूरा मामला

ग्राम सभा जगरनाथपुर में कार्यदायी संस्था एप्को द्वारा हाईवे निर्माण कार्य किया जा रहा है। उसी क्रम में आरसीसी नाली निर्माण कार्य भी किया जा रहा है। अमित कुमार गुप्ता ने बलुआ थाने में तहरीर देते हुए बताया कि ग्राम जगरनाथपुर में 20-25 दिनों से खोदी गई नाली खुला होने की वजह से उसमे मां नीलम गुप्ता और पत्नी उमेश गुप्ता मंगलवार को गिर पड़ी। जिससे दोनों को गंभीर चोटें आ गई हैं। नाली निर्माण में प्रयुक्त होने वाली सरिया दाहिने हाथ को फाड़ते हुए आर-पार हो गई।

घायल महिला का प्राथमिक उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चहनियां में कराया गया। जहाँ गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टर द्वारा रेफर कर दिया गया। इस संदर्भ में जब कार्यदायी संस्था को अवगत कराया गया तो हिलाहवाली करते हुए घायल महिला पर लापरवाही का उल्टा आरोप लगाने लगे। जबकि पूर्व में ही कंपनी द्वारा जब खुदाई का कार्य किया गया तो आश्वसान दिया गया कि नाली निर्माण 2 या 3 दिन में पूरा कर दिया जायेगा, लेकिन 20 दिनों में अभी गड्ढा खोदकर व सरिया बांधकर छोड़ दिया गया है। इसकी वजह कारीगरों का घर जाना बताया गया है। घटना की आशंका में बार- बार संस्था के कर्मचारियों से गुहार लगाया जा रहा था, लेकिन नाली का निर्माण पूरा नहीं किया गया। जिससे यह घटना हो गई। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.